सरपंचों के पैटर्न पर गोहाना नगर परिषद के पार्षदों ने मांगी पेंशन
गोहाना :-24 दिसम्बर : गोहाना नगर परिषद के पार्षदों ने हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से भेंट की । प्रदेश अध्यक्ष से नगर पार्षदों ने सरपंचों के पैटर्न पर अपने लिए पेंशन की मांग की।
मोहन लाल बड़ौली सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा के साथ एक कार्यक्रम में गोहाना पधारे थे। नगर पार्षदों ने उन्हें गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के पति और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन पर नगर पार्षद जतीश कपूर, भगवती सुनील राजपाल, अंजू विनोद राजौरा, मनीषा देवी, ज्योति नान्हा राम, निपुण सहरावत, राजेश सैन, मुकेश देवगन, अंजू राजौरा, रमेश परुथी, विजय पांचाल और जगदीश राय मदीना के हस्ताक्षर थे।
ज्ञापन में नगर पार्षदों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मांग की कि वह अपनी पार्टी की नायब सैनी सरकार से उन्हें सरपंचों की तरह पेंशन और शक्तियां दिलवाएं।