डॉ.अरविंद शर्मा ने गोहाना हलके और बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित
पी.एम. की गारंटी पर भरोसा करती है देश की जनता
गोहाना :-5 दिसम्बर : गोहाना के विधायक एवं सहकारिता, कारागार,विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने गुरुवार देर सायं गोहाना हलके और बरोदा हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पी. एम. नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि पी. एम. नरेंद्र मोदी एक बार फिर हरियाणा में पानीपत की धरती पर महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए बीमा सखी योजना को शुरू करने जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में गोहाना हलके और बरोदा हलके से बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी भागीदारी करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे महिलाओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आमंत्रित करें और उनकी संख्या नोट करें ताकि उनकी आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने कहा कि पी. एम. नरेंद्र मोदी का महिलाओं और बहनों के उत्थान के लिए मजबूत संकल्प रहा है। उन्होंने किसान, युवा, श्रमिक के साथ-साथ हर वर्ग, हर समुदाय के उत्थान के लिए प्रभावी काम किए हैं। यही कारण है कि नरेंद्र मोदी की गारंटी, भाजपा की गारंटी, सी. एम. नायब सैनी की गारंटी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की गारंटी पर महिलाओं को पूरा भरोसा है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि गोहाना के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में जिला में बेहतरीन काम करके दिखाया है और उनकी मेहनत की सराहना खुद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा के साथ प्रदीप सांगवान, बलराम कौशिक, डॉ. रमेश कश्यप, सोनिया मोर, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, महावीर गुप्ता, सूरजमल छपरा, डॉ. राममेहर राठी आदि उपस्थित रहे।