नगर परिषद गोहाना ने दोबारा से शुरू किया बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान
गोहाना :-6 नवम्बर : नगर परिषद गोहाना ने बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान दोबारा से शुरू किया है। इस अभियान का बुधवार को नप की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने निरीक्षण किया और अपनी निगरानी में एजेंसी की टीम से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलवाया। उन्होंने जल्द ही सड़कों पर घूम रहे सभी बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने का दावा भी किया।
शहर में लगातार बेसहारा पशुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में बेसहारा पशु मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक झुंड बनाकर घूम रहे हैं। इनके कारण न केवल आमजन को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। इसके लिए शहर के लोग लगातार नप प्रशासन से बेसहारा पशुओं को पकड़ने की मांग करते आ रहे हैं। इसी के चलते बीते दिनों नप प्रशासन ने एजेंसी को टेंडर देकर बेसहारा पशुओं को पकड़वाने का अभियान शुरू कराया है। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को छोड़ने के लिए दो गौशालाओं का पहले से ही चयन किया हुआ है। इनमें एक शहर में ही पानीपत रोड पर स्थित है और दूसरी पानीपत जिले के नैन गांव में बनी हुई है। यहां बेसहारा पशुओं को रखने के लिए अलग से शेड की व्यवस्था भी की गई है। वहीं नप प्रशासन ने अपने बजट से गौशाला के संचालकों को बेसहारा पशुओं के चारे की राशि भी देने का पहले से ही निर्णय लिया है। यही नहीं अब की बार नप प्रशासन ने पालतू पशुओं को गलियों में बेसहारा घूमने के लिए छोड़ने पर मालिकों के खिलाफ जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है। ऐसे में एजेंसी की टीम अब तक करीब 250 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में छोड़ चुकी है। बुधवार को एजेंसी की टीम ने महम रोड पर बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया । इस अभियान का नप की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने निरीक्षण किया और एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए।
शहर को जल्द बनाया जाएगा स्ट्रे कैटल फ्री : रजनी ^नगर परिषद शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। बेसहारा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला व गौशाला भेजने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही शहर को स्ट्रे कैटल फ्री बनाया जाएगा। इस पहल से नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी और शहर का वातावरण भी बेहतर होगा।- रजनी विरमानी, चेयरपर्सन, नगर परिषद, गोहाना