गोहाना :- उपमंडल क्षेत्र में बुधवार को एक साथ दो जगह अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा हुआ। इसके तहत जहां भैंसवाल कलां स्थित सीएचसी में महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा शुरू हुई, भैंसवाल कलां में प्रसूति कक्ष का शुभारंभ सीएमओ डॉ. जयकिशोर ने किया
भैंसवाल कलां में सीएचसी की नई बिल्डिंग बीते दिनों ही बनकर तैयार हुई थी। यहां ओपीडी तो हो रही हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा नहीं थी। इसका मुख्य कारण स्टाफ की कमी थी। इस सीएससी से पांच सब सेंटरों के अंतर्गत करीब 35 गांव जुड़े हुए हैं। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय की तरफ से बीते दिनों यहां महिला विशेषज्ञ डॉ. भावना, डॉ. मेघा व डॉ. अनु के अलावा 8 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की थी। अब बुधवार को उन्होंने यहां प्रसूति कक्ष का शुभारंभ किया। इससे सीएससी में 24 घंटे डिलीवरी की सुविधा होगी। इस मौके पर सीएचसी के एसएमओ डॉ. तरुण यादव भी मौजूद रहे।



