Breaking NewsEducationGameGohana
35वें अखिल भारतीय खेलकूद समारोह बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छाया गीता विद्या मंदिर, गोहाना
गोहाना :-22 अक्टूबर : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित गीता विद्या मंदिर, गोहाना के खिलाड़ी 35वें अखिल भारतीय खेलकूद समारोह बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे हैं। जिन्हें विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार ने सम्मानित किया व साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
यह प्रतियोगिता 17 से 20 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर, कोटरा, भोपाल (मध्य प्रदेश) में सम्पन्न हुई, जिसमें अण्डर – 17 में शिवम ने स्वर्ण, जंयत ने रजत पदक, अण्डर – 14 में तवीस व तनिष ने स्वर्ण एवं जतिन ने रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले विद्यार्थी SGFI में खेलने के लिए जाएगे।