Breaking NewsGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव

डॉ. अरविंद शर्मा ने जगबीर मलिक को हरा कर गोहाना में पहली बार कमल खिला ही दिया

गोहाना :-8 अक्तूबर : गोहाना को अपनी राजनीतिक जन्मस्थली बताने वाले और चार बार सांसद चुने जा चुके डॉ. अरविंद शर्मा को बीजेपी हाईकमान ने जो चैलेंज दिया था, उसे जगबीर सिंह मलिक को हरा कर गोहाना हलके में पहली बार कमल खिला कर हाईकमान के विश्वास को टूटने नहीं दिया | 17 राउंड की गिनती में एक भी राउंड ऐसा नहीं रहा जब डॉ. अरविंद शर्मा जगबीर मलिक से आगे नहीं रहे । हर राउंड का जीत का अंतर कम-ज्यादा होता रहा, पर आखिर तक डॉ. अरविंद शर्मा की लीड बनी रही।

कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर मलिक ने 1996, 2008, 2009, 2014 और 2019 के 5 चुनाव जीते। 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर मलिक को 39531 वोट मिले थे, और जीत गए थे | परन्तु इस बार 46626 वोट मिलने पर भी जीत नहीं सके।जगबीर मलिक को डॉ. अरविंद शर्मा ने 10429 वोट से हरा दिया।

डॉ. अरविंद शर्मा का जीत इस मायने में अहमियत रखती है कि उनकी टिकट की घोषणा से पहले ही लोकल टिकटार्थियों ने उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताते हुए उनका विरोध करना शुरू कर दिया था । डॉ. शर्मा लगभग सभी लोकल टिकटार्थियों को मना कर अपने साथ चुनाव प्रचार में लगाने में सफल रहे, लेकिन चुनाव के आखिर तक कुछ ऐसे लोकल टिकटार्थियों ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ. अरविंद शर्मा का सहयोग नहीं किया।परन्तु उन्होंने डॉ अरविंद शर्मा के खिलाफ भी अंदरखाने प्रचार नहीं किया | गोहाना को अपनी राजनीतिक जन्मस्थली बता अपना प्रचार प्रारंभ करने वाले डॉ. अरविंद शर्मा ने बड़ी तेजी से चुनाव प्रचार पर अपनी पकड़ बना ली थी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उनके साथ उनकी पत्नी रीटा शर्मा कंधे से कंधा मिला
कर चलीं तो नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत
विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी के सहयोग ने भाजपा के उम्मीदवार के रास्ते को आसान बना दिया।
शहरी मतदाताओं ने एक तरफ़ा डॉ अरविंद शर्मा के पक्ष में मतदान किया | जिससे डॉ. अरविंद शर्मा की जीत में शहरी मतदाताओं की अहम् भूमिका रही ।

पहले राउंड में ही डॉ. अरविंद शर्मा ने 3389 वोट की बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में यह लीड 2064 की रह गई। तीसरे राउंड में लीड 2490 वोट, चौथे राउंड में 5815 वोट, 5वें राउंड में 9921 वोट, छठे राउंड में 13318 वोट, 7वें राउंड में 15293 वोट और 8वें राउंड में 16160 वोट की हो गई। 9वें राउंड ने झटका दिया। लीड गिर कर 13705 वोट की रह गई। 10वें राउंड में लीड सुधर कर 13843 वोट की हो गई। 11वें राउंड ने पुन: झटका दिया। इस बार उनकी लीड 11963 वोट की हो गई। 12वें राउंड में लीड 10954 की रह गई थी। अगले दो राउंड लीड बढ़ाने वाले रहे। 13वें राउंड की लीड 11369, 14वें राउंड की लीड 11853 वोट की रही। लेकिन आखिरी दोनों राउंड लीड को कम कर गए। 15वें राउंड की लीड 10589 और 16वें राउंड की लीड 10370 वोट की रही। 17वें राउंड ने लीड 10429 कर दी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button