Breaking NewsGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव
भूपेंद्र सिंह हुड्डा गोहाना-बरोदा के 4-4 गांवों में करेंगे जन सभाएं
गोहाना :-19 सितंबर : पूर्व सी. एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को गोहाना हलके और बरोदा हलके में से प्रत्येक हलके के 4-4 गांवों में सभाएं करेंगे। गोहाना हलके में उनकी सभाएं लाठ, जौली, खेड़ी दमकन और खानपुर कलां, बरोदा हलके में शामड़ी, चिड़ाना, मुंडलाना और रुखी गांवों में होगी।