बीजेपी के बरोदा हलके के उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने बुटाना की महापंचायत में रख दी अपनी टिकट
गोहाना :19 सितंबर : बरोदा हलके के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने बुटाना गांव में हुई महापंचायत में अपनी टिकट रख दी। उन्होंने कहा कि यह टिकट मेरी नहीं, आप की है। महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे नफे सिंह सांगवान ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि बुटाना आप का इलेक्शन लड़ेगा भी और जितवाएगा भी।
प्रदीप सांगवान के पिता स्व. किशन सिंह सांगवान 3 बार सांसद और एक बार विधायक रहे। जब भी उन्होंने जो भी चुनाव लड़ा, हर बार उन्होंने अपनी टिकट को बुटाना गांव में रखा। अपने दिवंगत पिता की तरह प्रदीप सांगवान ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने कहा : मेरे पिता ने
हमेशा सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति की। मैं उन्हीं के पदचिह्नों पर चलूंगा तथा आप की उनसे भी ज्यादा सेवा करूंगा।
प्रदीप सांगवान ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे आप के लिए खुले रहेंगे। मैं आप की पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा। मैं आप के मान-सम्मान को बढ़ाऊंगा। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सांगवान को बुटाना गांव के दोनों सरपंचों-राम निवास सांगवान और मनोज कुंडू ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। महापंचायत में डॉ. राज सिंह सांगवान, अजीत सिंह सांगवान, अनूप कुंडू, किताब सिंह कुंडू, राजपाल कुंडू, डॉ. राम मेहर राठी आदि भी मौजूद रहे।