सी.एम को आत्मदाह की धमकी देने वाली बी पी एस महिला विश्व विधालय की अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर की सेवा बहाल
गोहाना :-27 अगस्त : बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय की जिस अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा यादव ने उन्हें हटाए जाने पर गोहाना में रैली करने आए सी.एम. नायब सिंह सैनी को आत्मदाह की धमकी तक दे डाली थी, महिला विश्वविद्यालय को आखिर झुकना ही पड़ा तथा इस महिला प्राध्यापक की सेवा बहाल कर दी गई।
पूजा यादव महिला विश्वविद्यालय में 5 साल से अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर थीं । उनको 22 अगस्त को अचानक नौकरी से ही हटा दिया गया। इस पर यह अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर जब हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के साथ सी.एम. नायब सिंह सैनी से मिली थी, तब दो टूक कहा था कि अगर उसे बहाल नहीं किया गया, उसके परिवार की रोजी-रोटी इसी नौकरी के भरोसे होने पर उसे आत्मदाह करना पड़ेगा । तब सी. एम. सैनी ने कहा था कि वह उसकी नौकरी नहीं जाने देंगे।
इसी चेतावनी के बाद महिला विश्वविद्यालय बैकफुट पर आ गया।सोमवार को जन्माष्टमी पर अवकाश था ।मंगलवार को विश्वविद्यालय के खुलने पर पूजा यादव का री-ज्वाइनिंग लेटर तैयार हो गया। महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूजा यादव रेवाड़ी स्थित कृष्ण नगर के रीजनल सेंटर पर केमिस्ट्री की अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कंटिन्यू करेंगी। आदेश में दर्ज है कि पूजा यादव वर्कलोड रहने या रेगुलर नियुक्ति होने, जो भी पहले हो, अपने पद पर रहेंगी ।
हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने पूजा यादव की
री-ज्वाइनिंग को उनके संघर्ष की विजय बताया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सी. एम. किसी भी अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पर आंच नहीं आने देंगे। मलिक ने दोहराया कि अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को छोड़ कर बाकी पदों के लिए रेगुलर भर्ती हो ।