Breaking NewsCrimeGohana

ऑनलाइन पेमेंट के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर गोहाना के दुकानदार को ठगा

 

गोहाना :-26 अगस्त : शहर में पुराने बस स्टैंड पर न्यूट्रिशन सप्लीमेंट का कारोबार करने वाले एक दुकानदार को ठग लिया गया। चार मोबाइल नंबरों से आए आठ ऑर्डरों के लिए ऑनलाइन पेमेंट के जो स्क्रीनशॉट भेजे गए, वे सब फर्जी पाए गए। इस साइबर ठगी के लिए मोबाइल नंबरों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया। आशीष पुत्र जसबीर शहर की शिव कॉलोनी में रहता है। पुराने बस स्टैंड पर उसकी हुड्डा न्यूट्रिशन सप्लीमेंट की शॉप है। इस शॉप पर ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन ऑर्डर भी स्वीकार किए जाते हैं । चार विभिन्न मोबाइल नंबरों से कुल आठ ऑनलाइन आदेश प्राप्त हुए। ऑर्डर देने वालों ने हर बार एक रुपए का सांकेतिक भुगतान ही किया ताकि सही खाते की परख के आधार पर बाकी की पेमेंट की जा सके। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि बाद में शेष ऑनलाइन पेमेंट के स्क्रीनशॉट भी भेजे गए ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button