हरियाणा के हिसार के एक गांव के युवक को लड़की ने हनीट्रेप का शिकार बना कर 5.37 लाख रुपए ठग लिए। वीडियो कॉल करके युवक की अश्लील वीडियो तैयार की गई थी। गिरोह के एक सदस्य ने फर्जी सीआईडी कर्मचारी बनकर युवक को डराया धमकाया और रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल पुलिस ने 7 नामजद सहित कुल 15 लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 जुलाई को उसके मोबाइल पर मिताली शर्मा नाम की लड़की का व्हाटसअप पर वीडियो कॉल आया। उस समय वह बाथरुम में था। उस लड़की ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसके नंबर पर भेज दिया। इसके बाद लड़की ने फोन किया तो उसने उठाया नही। कुछ देर बाद एक नए नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले ने खुद को काइम ब्रांच दिल्ली से सीआईडी आफिसर संजय अरोड़ा बताया। उस्सने उसको ब्लैकमेल करके 5 लाख 35 हजार 680 रुपए ठग लिए।
यूट्यूब पर वीडियो हटाने के नाम भी मांगे रुपए
फर्जी सीआईडी आफिसर संजय अरोड़ा ने एक यू ट्यूबर राहुल का नंबर दिया। राहुल ने यू टयूब से वीडियो हटवाने के नाम पर उससे पहले 21 हजार 220 रुपए और उसके बाद 45 हजार 460 रुपए की मांग की। इसके बाद गूगल पे राहुल के द्वारा बताए नंबर पर भेज दिए। वही संजय को एफआईआर की कापी भिजवाने के लिए 71 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने डर के मारे संजय को फिर से पैसे भेज दिए।
शिकायत कर्ता ने बताया कि इस दौरान आरोपी उससे अलग अलग नंबर से कुल 5 लाख 37 हजार 680 रुपए मंगवाए। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने धारा 420,406 के तहत मिताली शर्मा, संजय अरोड़ा, यू टयूबर राहुल, हिमांशु शेखर, कमल वर्मा, भोला ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।