गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में चल रही भागवत कथा की पूर्णाहृति पर पहुंचे तीर्थ सिंह राणा और गोहाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन भी
गोहाना :-24 जून : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में चल रही भागवत कथा का सोमवार को हवन पूर्वक समापन हो गया ।
पूर्णाहुति पर हुए यज्ञ में आहुति डालने के लिए सोनीपत भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और गोहाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन भी पहुंचे।
शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में वृंदावन धाम के कथा व्यास विजय कृष्ण ने भागवत कथा का वाचन किया। मुख्य मेजबान रोशन लाल गोयल और उनकी पत्नी सरोज बाला, उनके सी.ए. बेटे विनोद गोयल और बहू प्रियंका गोयल रहे।
संयोजन गोयल परिवार के छोटे बेटे और मंदिर के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने किया। 17 जून को पहले दिन जिन महिलाओं ने कलश उठाया था, उनको वे कलश पूर्णाहुति की बेला में भेंट कर दिए गए।
भागवत कथा के शुभारंभ की भांति पूर्णाहुति के अवसर पर भी खुला भंडारा लगाया गया। पूर्णाहुति में सपरिवार आहुति डालने पहुंचे नागरिकों में रोशनी गर्ग, उनके बेटे-बहू प्रवीण गर्ग और रीना गर्ग, कृष्ण गर्ग के साथ बबीता गर्ग, साहिल गर्ग और आंचल गर्ग, सुशील गोयल और किरण गोयल के साथ उनके बेटे-तरुण और हिमांशु रहे ।
प्रतिष्ठित नागरिकों में हरीश कर्नाटक, शशिभूषण तायल, ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन, डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, अशोक जैन, कुलभूषण गोयल, राम निवास सैनी, अनुज बंसल, भोलाराम वर्मा, सत्य नारायण शर्मा, संजय गर्ग, अरविंद जैन आदि भी पहुंचे।


