गीता विद्या मंदिर ने नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्रा लकी को किया सम्मानित
गोहाना :-14 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर की नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली छात्रा लकी पुत्र अंग्रेज सिंह को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। छात्रा लकी को नीट की परीक्षा क्रैक करने के लिए स्कूल प्रबंधन के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा ने सम्मानित किया ।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के अनुसार छात्रा लकी ने नीट की परीक्षा में 720 में से 600 अंक प्राप्त किए। छात्रा लकी ने कहा कि तब तक अच्छे अंक प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं जब तक कक्षा में पढ़ाई गई विषय वस्तु का स्वाध्याय न किया जाए। स्वाध्याय सबसे महत्वपूर्ण होता है। छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय स्वयं की तैयारी के साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन, स्कूल द्वारा दिए संस्कारों और नैतिक मूल्यों को दिया। इस अवसर पर छात्रा लकी के माता-पिता, छात्र शाखा संयोजक संतोष भारद्वाज, शिशु वाटिका प्रमुख सुनीता वर्मा, शिक्षक देवेंद्र कुमार और मोहिनी के साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य मुकेश सैनी के साथ रोशन लाल भी उपस्थित रहे।


