केंद्र के पैटर्न पर हरियाणा सरकार भी बढ़ाए एच.आर.ए. खोखर
गोहाना :-13 जून : ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य अशोक खोखर ने गुरुवार को राज्य सरकार से मांग की कि वह सातवें वेतन आयोग के अनुमोदनों का पालन करते हुए केंद्र सरकार के पैटर्न पर कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (एच.आर.ए.) में वृद्धि करे ।
अशोक खोखर शहर के बस स्टैंड पर रोडवेज के कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि शहरों की आबादी के हिसाब से राज्य सरकार को कर्मचारियों का एच. आर. ए. क्रमश: 8, 16 और 24 प्रतिशत से बढ़ा कर 10, 20 और 30 प्रतिशत कर देना चाहिए।
ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने प्रावधान किया था कि जब डी.ए. 50 प्रतिशत से ऊपर पहुंच जाएगा, तब एच.आर.ए. 8 प्रतिशत से 10 प्रतिशत, 16 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तथा 24 प्रतिशत से 30 प्रतिशत हो जाएगा।
अशोक खोखर ने कहा कि केंद्र सरकार इस प्रावधान से अपने कर्मचारियों को लाभान्वित कर चुकी है, लेकिन राज्य सरकार ने इसे अब तक प्रभावी नहीं किया है। उन्होंने रेखांकित किया कि सातवें वेतन आयोग में डी. ए. 50 प्रतिशत होने पर वाशिंग अलाउंस, जूते-वर्दी समेत सब भत्ते 25 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश भी है।