यू.जी.सी. ने देश में उच्च शिक्षण संस्थानों के दाखिलों की प्रक्रिया में अति महत्वपूर्ण बदलाव ; कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अब एक नहीं, दो बार होंगे दाखिले
गोहाना :-13 जून : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यू.जी.सी.) ने देश में उच्च शिक्षण संस्थानों के दाखिलों की प्रक्रिया में अति महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दाखिले साल में एक नहीं, दो बार होंगे। पहले दाखिले जुलाई-अगस्त में तो दोबारा दाखिले जनवरी-फरवरी में होंगे। यह परिवर्तन विदेशी विश्वविद्यालयों के पैटर्न पर किया गया है। गुरुवार को यू.जी.सी. के आदेश के हवाले से यह जानकारी बरोदा गांव के गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने दी।
पवन लठवाल के अनुसार विदेशी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक वर्ष में दो बार दाखिले होते हैं। भारतीय विद्यार्थियों को समान सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अब यू.जी.सी. ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि देश के कॉलेज और विश्वविद्यालय पहले जुलाई-अगस्त और उसके बाद उसी शैक्षणिक सत्र में जनवरी-फरवरी में प्रवेश प्रदान कर सकेंगे।
बरोदा के सरकारी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने कहा कि एक साल में दोहरे दाखिलों से सीधे तौर से उन बच्चों को फायदा होगा जो रिजल्ट लेट आने, बीमारी या किसी अन्य कारण के चलते समय पर दाखिला नहीं ले पाते। वे अब जुलाई-अगस्त में चूक जाने के बाद एक साल बर्बाद होने के लिए विवश नहीं होंगे अपितु इसी सत्र में अगले साल जनवरी-फरवरी के दूसरे चरण में दाखिले से अपना समय बचा सकेंगे।
पवन लठवाल का कहा कि विदेशी विश्वविद्यालयों के समकक्ष दोहरे दाखिलों से अब देश के लिए उनसे एम.ओ.यू. करना भी सुगम हो जाएगा।


