बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीलम मलिक का तीन साल का कार्यकाल पूर्ण
स्टूडेंट वेलफेयर की डीन होंगी कार्यवाहक रजिस्ट्रार
गोहाना :-12 जून : तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर डॉ. नीलम मलिक की बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद से विदाई हो गई। उनकी जगह मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की प्राध्यापक प्रो. श्वेता सिंह कार्यवाहक रजिस्ट्रार होंगी । वह महिला विश्वविद्यालय की स्टूडेंट वेलफेयर की डीन भी हैं ।
डॉ. नीलम मलिक महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार बनने वाली गोहाना क्षेत्र की सर्वप्रथम महिला थीं। उनकी ससुराल भैंसवाल कलां गांव में है और उनका परिवार गोहाना शहर में पार्क रोड पर रहता है। डॉ. नीलम मलिक से पहले जो भी रजिस्ट्रार रहीं, वे सब की सब गोहाना से बाहर की रहीं । डॉ. नीलम मलिक की महिला विश्वविद्यालय में प्रारंभ में एंट्री डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में हुई। तीन साल
पहले उन्हें 11 जून 2021 को रजिस्ट्रार का दायित्व तीन साल के लिए सौंप दिया गया। अब उनका कार्यकाल पूरा होने के साथ उनकी उत्तराधिकारी की प्रतीक्षा प्रारंभ हो गई है। हरियाणा सरकार महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार किसे और कब तक नियुक्त करती है, यह भविष्य के गर्भ में है। नई रजिस्ट्रार के कार्यभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक रजिस्ट्रार मैनेजमेंट की प्राध्यापक और डीन, स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. श्वेता सिंह होंगी ।
वैसे डॉ. नीलम मलिक के पति भूपेंद्र सिंह मलिक के मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा में शामिल होने के साथ चर्चा बलवती है कि डॉ. नीलम मलिक को तीन साल का एक और कार्यकाल मिल सकता है। भूपेंद्र सिंह मलिक ने ताजा संसदीय चुनाव सोनीपत संसदीय सीट से जजपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा था ।


