हरियाणा शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति ने शिक्षा मंत्री को सुझाए ट्रांसफर ड्राइव के विकल्प
गोहाना :-12 जून : हरियाणा शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्माण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मुलाकात की। इस मुलाकात में मंत्री को शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव के सब विकल्प सुझाए गए जिन पर विचार करने का वायदा किया गया। प्रतिनिधिमंडल में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबीर सिंह और दिनेश कुमार भी थे। संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष निर्माण ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के समक्ष सभी तथ्य विस्तार से प्रस्तुत किए। मुख्य रूप से मांग यही रही कि सभी वर्गों यथा जे.बी.टी., टी.जी.टी., पी.जी.टी. और प्रिंसिपल का ट्रांसफर पोर्टल अब खोला जाए क्योंकि फिर विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्माण ने सुझाव दिया कि यदि ऐसा संभव नहीं है तो फिर कम से कम जो सभी वर्गों के 20 हजार से ज्यादा जो शिक्षक अस्थायी स्टेशनों पर बैठे हैं, उनके लिए ही ट्रांसफर पोर्टल खोल दिया जाए, ताकि उन्हें स्थायी स्टेशन भी मिल सकें। यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो फिर कम से कम उन सभी वर्गों के शिक्षकों के लिए ही ट्रांसफर पोर्टल खोल दिया जाए जो एनिवेयर में गए हैं, जो ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार बनता भी है।
कृष्ण कुमार निर्माण ने कहा कि यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो फिर कम से कम जिस तरह से सरकार ने संस्कृत पी.जी.टी. की एडजस्टमेंट की है,वैसे ही तमाम प्रमोशन पाए हुए शिक्षकों का अस्थाई समायोजन ही कर दिया जाए। यदि ऐसा भी संभव नहीं है तो फिर कम से कम जो शिक्षक प्रमोशन के बाद दूर-दराज और एनिवेयर में गए हैं, उनकी ही एडजस्टमेंट कर दी जाए।


