गीता विद्या मंदिर के दो विद्यार्थियों अमन और यशिका ने आई.आई.टी./ जे.ई.ई. एडवांस को किया क्रैक
गोहाना :-11 जून : आई.आई.टी./जे.ई.ई.-एडवांस की परीक्षा को शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के दो विद्यार्थियों – अमन और यशिका ने क्रैक किया है। इस पर दोनों विद्यार्थियों को मंगलवार को स्कूल में प्रबंधन के मैनेजर और अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया ।
आई.आई.टी./जे.ई.ई. एडवांस की कॉमन रैंक लिस्ट में अमन की रैंक 10752 और यशिका की रैंक 14725 रही। दोनों विद्यार्थियों ने कहा कि सैद्धांतिक अध्ययन और न्यूमेरिकल भाग पर फोकस कर आई.आई.टी./जे.ई.ई-एडवांस में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं ।
दोनों विद्यार्थियों को स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा के साथ छात्र शाखा की संयोजक संतोष भारद्वाज, शिक्षक अमरनाथ यति, दीपक कपूर, मोहित जिंदल, अंजू और मोहिनी ने सम्मानित किया। उन्होंने अमन और यशिका को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा ने अमन और यशिका से आग्रह किया कि वे भविष्य में अपने स्कूल से जुड़े रहें। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के बाहर होने से उन्होंने मोबाइल फोन पर दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी ।


