बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों में नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता के कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया एम.ओ.यू.
गोहाना :-7 जून : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों में नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता से संबंधित कौशल को बढ़ावा देने के लिए रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (आर.एफ.टी.पी.एल.) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) साइन किया है। इस कंपनी की नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता व संबंधित गतिविधियों में विशेषज्ञता है। वी.सी. प्रो. सुदेश ने बताया कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं के कौशल को पहचानना और विकसित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां देना, प्रेरित करना तथा आइडियाज को स्टार्टअप के रूप में परिवर्तित करने की योजनाओं पर काम करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बहुत से आइडियाज विद्यार्थियों के मस्तिष्क में जन्म तो लेते हैं, लेकिन वे स्टार्टअप के रूप में विकसित नहीं हो पाते। महिला विश्वविद्यालय और आर.एफ.टी.पी.एल. के मध्य हुआ यह एम.ओ.यू. विद्यार्थियों के कौशल को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। आर.एफ.टी.पी.एल. विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों तथा अभिभावकों भी आइडियाज विकसित करने के लिए प्रेरित करने में विश्वविद्यालय की सहायता करेगा। इसके लिए हितधारकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आवश्यक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आर.एफ.टी.पी.एल. की कार्यकारी निदेशक बाला देवी रुहिल तथा सहायक निदेशक ललित रैना ने कहा कि महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं में प्रतिभा व कौशल की कोई कमी नहीं है। यह एम.ओ.यू. छात्राओं के नए आइडियाज को विकसित करने में अत्यंत लाभदायक साबित होगा ।
महिला विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ नीलम मलिक तथा आर.एफ.टी.पी.एल. की ओर से कार्यकारी निदेशक बाला रूहिल ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से गवाह के रूप में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. इप्शिता बंसल तथा सेंटर फॉर स्टार्टअप, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन की नोडल अधिकारी डॉ अंशु भारद्वाज ने हस्ताक्षर किए। आर.एफ.टी.पी.एल. की ओर से सहायक निदेशक ललित रैना व कंट्री मैनेजर निखिल शर्मा ने बतौर गवाह हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आर.एफ.टी.पी.एल. के फाउंडर अंशुल रुहिल, एम.पी. शर्मा तथा संदीप सांगवान उपस्थित रहे ।


