मोहन लाल बड़ौली गोहाना शहर और 12 गांवों में जीते, ब्रह्मचारी जीते 49 गांवों में

गोहाना :- 6 जून : गोहाना विधानसभा क्षेत्र में जहां कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी 49 गांवों में जीते, वहीं मोहन लाल बड़ौली 12 गांवों के साथ गोहाना शहर में जीते |
गोहाना के जिन गांवों में भाजपा प्रत्याशी जीते, उनमें सैनीपुरा गांव में 201, गढ़ी उजाले खां गांव में 2359, गढ़ी सराय नामदार खां गांव में 1658, हसनगढ़ गांव में 54, वजीरपुरा गांव में 317, नगर गांव में 85, बड़ौता गांव में 855, दोदवा गांव में 235, सिटावली गांव में 16, भटगांव गांव में 186, मोहाना गांव में 1714 और जटवलपुर गांव में 105 वोटों से विजयी हुए । गोहाना शहर ने उनको 8929 वोट की लीड दी।
जिन गांवों में सतपाल ब्रह्मचारी जीते, उनमें गंगेसर में 95, खंदराई में 390, कैलाना खास में 96, खानपुर कलां में 253, कासंडी में 236, दुभेटा में 633, माजरी में 288, मोई में 487, भादी में 182, सरगथल में 804, कासंडा में 245, ककाणा भादरी में 149, गामड़ी में 517, गुढ़ा में 374, न्यात में 373, खेड़ी दमकन में 674, जौली में 1277, रौल्द लतीफपुर में 413, चटिया देवा में 122,रहमाना में 260, माहरा में 376 और चिटाना में 212 वोट से विजयी हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी जूआं में 191, सलीमपुर ट्रॉली में 224, बोहला में 61, बीधल में 294, लाठ में 1074, पिनाना में 905, तिहाड़ में 599, सलारपुर माजरा में 175, नैनातातारपुर में 77, बादशाहपुर माछरी में 403, करेवड़ी में 292, खिजरपुर जाट माजरा में 198, भटाना जाफराबाद में 405, किलोहड़द में 130, हुल्लाहेड़ी में 150 वोट से जीते। इसी तरह से ब्रह्मचारी बड़वासनी गांव में 105, आबादी गढ़ी हकीकत में 181, जाजी में 67, गुहणा में 637, सलीमसर माजरा में 352, भटगांव माल्याण में 584, बाघडू में 237, महलाना में 499, ताजपुर तिहाड़ खुर्द में 447, हसनयारपुर तिहाड़ कलां में 216, भटगांव डूंगरान में 574 और माहीपुर में 102 वोट से विजयी हुए।