गोहाना के गीता विद्या मंदिर के नीट क्वालीफाई करने वाले 6 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोहाना :-6 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर ने गुरुवार को अपने उन 6 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने नीट की परीक्षा को क्वालीफाई किया है ।
नीट की परीक्षा को गीता विद्या मंदिर के 6 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण किया है। नीट को क्रैक करने वाले विद्यार्थियों में कुल 720 में से उज्ज्वल ने 675 अंक, कार्तिक ने 620 अंक, हर्षित ने 612 अंक, आशी शर्मा ने 601 अंक, दीपांशु ने 595 अंक और खुशी ने 592 अंक प्राप्त किए।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा ने छहों विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर छात्र शाखा की संयोजक संतोष भारद्वाज के साथ शिक्षक अमरनाथ यति, दीपक कपूर, मोहित जिंदल, सुदेश, सोमी आदि भी उपस्थित रहे ।
स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने आउट ऑफ स्टेशन होने के चलते फोन कॉल से नीट में सफल रहे विद्यार्थियों को बधाई दी ।


