समर इंटर्नशिप ड्राइव में बी.पी.एस. महिला विश्व विद्यालय में 24 छात्राएं चयनित
गोहाना :-3 जून : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यू.पी.ए.सी.सी.) द्वारा कैंपस समर इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। यू.पी.ए.सी.सी. की उपनिदेशक डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि इस ड्राइव में प्रतिष्ठित कॉरपोरेट कोड क्वोशंट प्राइवेट लिमिटेड ने विजिट की। कंपनी के सीनियर मैनेजर (आउटरीच) दीपांकर दत्त ने छात्राओं को कंपनी की पृष्ठभूमि एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस ड्राइव में बी.टेक (सी.एस.ई.) के तृतीय वर्ष की 47 छात्राओं ने हिस्सा लिया । लिखित परीक्षा के बाद 24 छात्राओं को चयनित किया गया।
चयनित छात्राओं में अनुष्का, रिया, अपर्णा, कीर्ति, मेघा, पुष्पा, मीनाक्षी, कुनिका, सुधांशु, अवनि, मानसी, अंजलि, मुस्कान, प्रियंका, जैस्मिन, आकांक्षा, कशिश, प्रीति, खुशबू, स्नेहल, अनुराधा, शिवानी, सिद्धि एवं रिद्धी शामिल हैं। यू.पी.ए.सी.सी. की उपनिदेशक डॉ अंशु भारद्वाज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वी.सी. प्रो सुदेश ने समर इंटर्नशिप ड्राइव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी आयोजन छात्राओं के व्यवहार कौशल एवं संवाद कौशल को बेहतर बनाने में सहायक हैं।


