गोहाना के गीता विद्या मंदिर से आचार्य विकास वर्ग और पुनश्चर्या वर्ग के लिए कुरुक्षेत्र रवाना
गोहाना :-2 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर से रविवार को 15 दिवसीय आचार्य विकास वर्ग और 10 दिवसीय पुनश्चर्या वर्ग कुरुक्षेत्र गए । आचार्य विकास वर्ग में हरि गोपाल, संजीव वर्मा, प्रदीप रोहिल्ला, किरण, रेखा, जीनू कुमारी, सोनिया जावा एवं पुनश्चर्या वर्ग में विनिका, रजनी, रेणु बाला, कमलेश गर्ग, सीमा जैन गए। स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि आचार्य विकास वर्ग में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। पुनश्चर्या वर्ग के 10 वर्ष होने के पश्चात
शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा पुनः किया जाता है ताकि वे स्वयं को फिर से अपडेट रख सकें तथा विद्यार्थियों को अच्छी प्रकार से समझ कर उन्हें सही दिशा में शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना सकें। अश्विनी कुमार भी टीम के साथ कुरुक्षेत्र वर्ग में गए ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की प्रतिनिधि पारुल गुप्ता शिक्षकों और शिक्षिकाओं को डायरी एवं पैन देकर सम्मानित किया स्कूल मैनेजर डॉ मनोज शर्मा और कार्यकारिणी के सदस्य संजय मेहंदीरत्ता ने भी सफलता पूर्वक आचार्य विकास वर्ग संपन्न करने की शुभकामनाएं देकर विदा किया।

