ग्रीष्मावकाश में खुले मिले स्कूल सख्ती से करवाए गए बंद
गोहाना :-31 मई : 30 जून तक घोषित हो चुकी गर्मी की छुट्टियों में इस बार सी.बी.एस.ई. और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं वाली कक्षाओं-कक्षा 10 और 12 के लिए भी एक्स्ट्रा क्लास नहीं लग सकेंगी। स्कूलों को अपने परिसर में पूर्ण अवकाश के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों की शिकायतें पर छापा मारा गया तो दो स्कूल ग्रीष्मावकाश में भी खुले मिले। दोनों स्कूलों को सख्ती से बंद करवा दिया गया। इस समय नौतपा चल रहा है। पूर्व वर्षों में स्कूलों में ग्रीष्मावकाश एक जून से 30 जून तक होता रहा है। लेकिन जैसे ही नौतपा की तीखी लू का प्रकोप प्रारंभ हुआ, पहले प्राइमरी कक्षाओं के लिए अवकाश हुआ और उसके बाद अन्य कक्षाओं के लिए भी छुट्टियां घोषित कर दी गईं। इस तरह से सभी स्तर के सरकारी और निजी स्कूल मई के दूसरे पखवाड़े में ही बंद कर दिए गए।
पिछले सालों में स्कूलों में ग्रीष्मावकाश में बोर्ड कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास लगती रही हैं। उन कक्षाओं का प्रयोजन कक्षा 10 और कक्षा 12 की बेहतर तैयारी होता था। इस बार भी कुछ स्कूलों ने ये एक्स्ट्रा कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगाने का प्रयास किया। लेकिन प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद मौके पर जांच के लिए शिक्षा विभाग की टीमें भेजी गईं। इन टीमों ने स्कूलों में जा कर एक-एक क्लास रूम का निरीक्षण किया और जांचा कि कहीं बच्चों को स्कूल में बुलाया तो नहीं गया। बी.ई.ओ. अनिल श्योराण ने पुष्टि की कि अभिभावकों की शिकायतें आने के बाद विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। उस निरीक्षण में दो स्कूल ऐसे मिले जहां कक्षाएं लगी हुई थीं। दोनों स्कूलों में सख्ती से अवकाश करवा दिया गया तथा दोबारा खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

