बड़ौता के सरपंच ने अपने गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भेंट की साइकिलें
गोहाना :-30 मई : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइकिलें भेंट की गई। ये साइकिलें गांव के सरपंच संदीप उर्फ संजू हुड्डा ने प्रदान कीं। मेधावी बच्चों को साइकिल का यह उपहार ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा व्यक्तिगत रूप से भेंट किया गया। साइकिल वितरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल सनीता ने की। मंच संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप सांगवान ने किया। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए जिन 7 छात्राओं को साइकिलें भेंट की गई, वे छात्राएं गीता, महक, ज्योति, रिंकल, पूजा, संध्या और शिवानी रहीं । कक्षा 12 की परीक्षा के लिए छात्र अर्पित को रेंजर साइकिल भेंट की गई। स्कूल स्तर की परीक्षाओं वाली कक्षाओं में प्रथम और द्वितीय रहने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल वीरेंद्र दहिया के साथ नगर गांव की सरपंच के पति प्रवीण खुराना आदि भी उपस्थित रहे।

