Breaking NewsEducationGohana
गीता विद्या मंदिर गोहाना के विद्यार्थियों को अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोचक बनाने के लिए करनी होंगी गतिविधियां
गोहाना :-30 मई : शहर के गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोचक बनाने के लिए इस बार विभिन्न गतिविधियां करनी होंगी।
गुरुवार को यह निर्णय स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में अभिभावकों और अध्यापकों की संयुक्त बैठक में किया गया। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि बच्चों को ग्रीष्मावकाश सलाद सज्जा सीखनी होगी। किसी धार्मिक या पर्यटन स्थल की यात्रा कर उसके फोटो भेजने होंगे। योग दिवस पर सूर्य नमस्कार की स्थितियों के अनुरूप सूर्य नमस्कार करना और उसका फोटो भेजना होगा। इस के साथ प्रत्येक बालक और बालिका का कोई एक गतिविधि, जो शिष्टाचार सिखाने वाली हो, स्वयं के विवेक से करनी होगी तथा उसका फोटो स्कूल को शेयर करना होगा।

