27 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गई जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना की राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता
गोहाना :-28 मई : शहर के मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता कौशल्या देवी मंगलवार को 27 साल की लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गई। उनके सहयोगी अध्यापकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू थे । अध्यक्षता प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। दुरेजा ने कहा कि कौशल्या देवी एक मेहनती और समर्पित शिक्षिका थीं। वीरेंद्र जैन ने कहा कि कौशल्या देवी समय की पाबंद थी तथा उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में सत्यवीर स्वामी, सुनील कुमार, जय किशन, दलबीर, राजबीर, मुकेश कालड़ा, मोहित, सोमा रानी, अनिता, प्रियंका, उर्मिला, शशि बाला, प्राइमरी विंग से इंचार्ज ममता अग्रवाल के साथ एकता, सरिता, मधु सेठी, निशा, चीना, अंजना आदि भी मौजूद रहे।

