Breaking NewsEducationGohana
गोहाना में मुंडलाना शैक्षणिक खंड के प्राथमिक शिक्षकों के लिए एफ.एल.एन. प्रशिक्षण के 5वें फेस का 4 दिन का शिविर प्रारंभ
गोहाना :-28 मई : शहर के सेक्टर 7 में स्थित मुंडलाना शैक्षणिक खंड के प्राथमिक शिक्षकों के लिए एफ. एल. एन. प्रशिक्षण के 5वें फेस का शिविर प्रारंभ हो गए। चार दिन चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों और खंड परियोजना समन्वयक राज कुमार पंघाल की अध्यक्षता में हुआ ।
प्रशिक्षण शिविर में 165 प्राइमरी शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी प्रदान करना, नई शिक्षण रणनीतियों का प्रयोग करते हुए बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग देना है। बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक अपने शिक्षण में सुधार करते हुए नवाचार को शामिल करें।
शिविर में कक्षा 4 और 5 के लिए हिंदी विषय के शिक्षण के लिए चर्चा की गई। प्रशिक्षण में विशेष सहयोग बी.आर.पी., ए. बी. आर. सी. आदि का रहा ।

