गोहाना के प्रमुख स्कूलों के प्रबंधकों और प्रिंसिपलों ने सपरिवार किया मतदान
गोहाना :-25 मई : शहर के प्रमुख स्कूलों के प्रबंधकों और प्रिंसिपलों ने शनिवार को सपरिवार मतदान किया ।
जे.एल.एन. स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने बेटों और बहुओं में सुनील शर्मा और रेखा शर्मा, डॉ. सचिन शर्मा और शीतल शर्मा के साथ वोट डाला ।
सत्यानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण के पति अनिल श्योराण गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. हैं। उनकी सोनीपत में चुनाव ड्यूटी थी । ऐसे में प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने अपने रिटायर्ड बैंक अधिकारी ससुर सूरत सिंह श्योराण के साथ मतदान किया ।
शेर सिंह पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक ने अपनी शिक्षाविद पत्नी राकेश कुमारी मलिक के साथ वोट डाला।
जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के.एल. दुरेजा ने रिटायर्ड हेडमिस्ट्रेस पत्नी शकुंतला दुरेजा के साथ मतदान किया।
बाल भारती विद्यापीठ और हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक हरि प्रकाश गौड़ ने पत्नी मिथलेश कौशिक के साथ वोट डाला
ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनिल सिंह ने पत्नी मुकेश रानी के साथ मतदान किया ।