जन चेतना मंच और आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे समेत गोहाना के प्रमुख सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों ने सपरिवार वोट डाले
गोहाना :-25 मई: समय-समय पर जनता की आवाज उठाने वाले जन चेतना मंच और महापुरुषों की जयंतियों और पुण्यतिथियों को मनाने वाले आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे समेत प्रमुख सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों ने सपरिवार वोट डाले।
जन चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ. सी. डी. शर्मा की पत्नी समतामूलक महिला संगठन की प्रदेश संयोजक हैं। यह युगल अपने चिकित्सक पुत्र डॉ. प्रभात शर्मा के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने पत्नी निर्मला, बेटे-बहू पुष्पेंद्र और सुदेश, बड़ी बहू ज्योति दांगी पत्नी स्व. जितेंद्र दांगी के साथ वोट डाला ।
गोहाना अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अशोक जैन ने पत्नी सुनीता जैन, छोटे भाई अनिल जैन और भाभी आशा जैन के साथ मतदान किया। आशा जैन पूर्व पार्षद हैं।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गोयल पत्नी रानी गोयल संग वोट डालने के लिए पहुंचे।
गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने पिता ठेकेदार जय सिंह और मां गुलाब कौर के साथ वोट डाला। ठेकेदार जय सिंह भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। लायंस क्लब-गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने पत्नी मंजू गुप्ता के साथ वोट डाला। भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने बड़े भाई इंद्रजीत गोयल और भाभी मोनिका गोयल के साथ वोट डाला ।