श्रीराम शरणम प्रमुख, बाबा दरबार के संचालक, नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंदरजीत विरमानी और गोहाना के गणमान्य नागरिकों ने भी किया मतदान
गोहाना :-25 मई : शनिवार को सोनीपत लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान में धर्म गुरु प्रेरणास्रोत बन गए। अंतर्राष्ट्रीय मिशन श्रीराम शरणम और पुरानी अनाज मंडी गोहाना के विख्यात बाबा दरबार के संचालक भी मतदान के लिए सपत्नीक पहुंचे। श्रीराम शरणम प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी सर्वप्रथम अपने बूथ पर पहुंचे तथा उन दोनों ने ही सबसे पहले मतदान किया। उनके बूथ पर पहुंचने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में श्रीराम शरणम के अनुयायी वहां एकत्र हो गए। बाबा दरबार के संचालक भगत प्रवीण जिंदल भी अपनी पत्नी पूजा जिंदल संग मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। पूजा जिंदल समाज सेवा के क्षेत्र में अत्यधिक सक्रिय हैं। वह नारी शक्ति सेवा संगठन की अध्यक्ष है |
गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी. ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। रजनी इंद्रजीत विरमानी लगातार दूसरी बार नगर परिषद की चेयरपर्सन बनी हैं। उनके पति इंद्रजीत विरमानी भी पार्षद रह चुके हैं। पति-पत्नी अपनी बेटी दीक्षा विरमानी और बेटे शुभम विरमानी के साथ वोट डालने के लिए पुरानी अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय में स्थित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया |
पिछले चुनावों के इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशियों ने भी परिवार के साथ मतदान किया । गोहाना हलके के 2019 के प्रत्याशी ओम प्रकाश गोयल, जो व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं, ने पत्नी बिमला गोयल के साथ गोहाना शहर में मतदान किया। पहले 2019 और फिर 2020 के उपचुनाव में इनेलो ने जोगेंद्र मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने पैतृक गांव ईशापुर खेड़ी में मतदान किया।
सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल, जो गोहाना के गीता विद्या मंदिर और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रह चुके हैं, ने पुरानी अनाज मंडी में पत्नी माधुरी मित्तल, बेटे सुमित मित्तल और बहू पारुल मित्तल के साथ वोट डाला ।
226 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने शनिवार को अपनी रक्तदाता पत्नी और दो
बेटों समेत मतदान किया। उधर रक्तदान- नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति के को-ऑडिनेटर सन्नी निरंकारी ने भी पत्नी और बेटे-बेटी के साथ मतदान किया । सुरेंद्र विश्वास गोहाना में रक्तदान के पुरोधा हैं। वह भागराम ट्रस्ट के बैनर तले हर सोमवार को भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाते हैं। उनकी पत्नी उषा गंगनेजा भी 9 बार और बेटा केशव गंगनेजा 16 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने पत्नी-बेटे और दूसरे बेटे माधव गंगनेजा के साथ मतदान किया । सन्नी निरंकारी आहुति के को-ऑर्डिनेटर हैं । वह 58 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी पत्नी सिमरन निरंकारी ने भी 5 बार तो बेटा हार्दिक निरंकारी भी 15 बार रक्तदान कर चुके हैं। सन्नी ने पत्नी, बेटे और बेटी आरजू के साथ वोट डाला ।