जगबीर मलिक ने गोहाना, इंदुराज नरवाल ने रिंढ़ाणा और भूपेंद्र मलिक-योगेश्वर दत्त्त ने भैंसवाल कलां में डाला वोट
गोहाना :-25 मई : विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने शनिवार को गोहाना शहर, गोहाना हलके के गांवों और बरोदा हलके के गांवों में स्थित अपने पैतृक बूथों पर मतदान किया ।
गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक ने गोहाना शहर, बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने रिंढ़ाणा गांव, सोनीपत संसदीय सीट के जजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मलिक और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त ने भैंसवाल कलां गांव में वोट डाले ।
वैसे तो जगबीर सिंह मलिक का पैतृक गांव
भैंसवाल कलां हैं, लेकिन उनका और परिवार के वोट गोहाना शहर में हैं।
सुबह मतदान शुरु होते ही जगबीर सिंह मलिक बूथ पर पहुंच गए तथा सर्वप्रथम मतदान करने के बाद दिनभर की राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हो गए।
बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने अपनी पत्नी संजीत कुमारी के साथ दोपहर बाद 3:30 बजे रिंढाणा गांव में वोट डाला।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मलिक का पैतृक गांव भैंसवाल कलां है ।
इस गांव में वह अपनी पत्नी और बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. नीलम मलिक के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। इसी गांव में मतदान योगेश्वर दत्त ने भी किया। वह 2019 का सामान्य और 2020 का उपचुनाव बरोदा हलके से बतौर भाजपा प्रत्याशी लड़ चुके हैं।