100 साल या 100 से ज्यादा उम्र के मतदाता इस बार अपने घर पर ही डालेंगे वोट, पर मतपत्र से
85 वर्ष से बड़े मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देने के लिए वाहन और असिस्टेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
गोहाना :-22 मई : 25 मई को संसदीय चुनाव के लिए होने वाले मतदान में वोटिंग का प्रतिशत अधिकतम करने के लिए चुनाव विभाग ने इस बार जो नए निर्णय किए हैं, उनमें शतकवीर मतदाताओं को उन्हीं के घर पर मतदान की सुविधा प्रदान करना है । लेकिन यह मतदान ई.वी.एम. के स्थान पर मतपत्र से होगा। इसी तरह से 85 वर्ष से बड़े मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देने के लिए वाहन और असिस्टेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में उन मतदाताओं के वोट उन्हीं के अपने घरों पर डलवाए जाएंगे जिन की आयु 100 है या इसे पार कर चुकी है। लेकिन घर पर मतदान ई.वी.एम. के स्थान पर मतपत्र की पुरानी विधि से होगा। घर पर मतदान की सुविधा उन्हीं मतदाताओं को दी जाएगी जो इस के लिए निर्धारित औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर चुकी हैं। मतदान के दिन मतदान कर्मियों की टीम उनके घर पर पहुंचेगी। शतकवीर मतदाताओं से मतपत्र से वोट डलवाते हुए टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदाता के वोट की गोपनीयता बनी रहेगी। घर पर मतदान की सुविधा
नेत्रहीन और दिव्यांग मतदाताओं को भी मिलेगी ।
इसी क्रम में 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को इस बार घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और फिर वापस छोड़ कर आने के लिए सरकारी वाहन और एक असिस्टेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस के लिए भी पहले से सक्षम एप पर पंजीकरण होना चाहिए तथा उस क्षेत्र के सुपरवाइजर को पूर्व सूचना होनी चाहिए। विशेष बात यह है कि बुजुर्ग मतदाता के साथ उसका एक परिजन भी असिस्टेंट के रूप में जा सकेगा। लेकिन उस पारिवारिक एजेंट को मतदान बूथ में अपने बुजुर्ग के साथ मतदान के लिए जाने की इजाजत तभी मिलेगी जब वहां मौजूद प्रत्याशियों के एजेंटों को इस पर एतराज नहीं होगा। मतदान करने के बाद चुनाव विभाग की टीम सरकारी वाहन में उस वृद्ध या वृद्धा मतदाता को सुरक्षित उसके घर पर छोड़ कर आया जाएगा। 85 साल से अधिक के वोटर बरोदा हलके में 2017 हैं।
दिव्यांग मतदाताओं का पहले की भांति बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा दी जाएगी। इन वोटरों की बरोदा हलके में कुल संख्या 41 है। ये मतदाता 23 बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंचेंगे। सबसे ज्यादा 4 दिव्यांग मतदाता जागसी गांव के बूथ नंबर 7 पर हैं ।