मतदाता जागरूकता के लिए जे. एल. एन. स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में इशिका-दीपांशु, सीनियर वर्ग में साक्षी-नैना प्रथम

गोहाना :-22 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान में बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई । प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में इशिका और दीपांशु जब कि सीनियर वर्ग में साक्षी और नैना प्रथम रहे। इस प्रतियोगिता से पहले एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को घर-घर जा कर मतदान का महत्व समझाया तथा 25 मई को मतदान अवश्य करने का आग्रह किया।
मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा । संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। डॉ. सचिन शर्मा एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी भी हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सूरत शर्मा, राज कुमार जांगड़ा, राजवीर सांगवान, मनजीत सिंह और मुकेश कुमार रहे।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में छवि और मयंक द्वितीय और आयुष और दीक्षा तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में हर्षिता और सपना द्वितीय, अंशिका और महक तृतीय रहे। दोनों वर्गों में सान्त्वना पुरस्कार क्रमश: रूप से राम शर्मा और हर्ष को दिया गया ।

