Breaking NewsEducationGohana
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 233 प्राथमिक अध्यापक, ए.बी.आर.सी. और बी. आर. पी. किये प्रशिक्षित
गोहाना :-21 मई : निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एफ.एल.एन. प्रशिक्षण के अंतिम बैच का समापन किया गया। इस कैंप में 233 प्राथमिक अध्यापक, ए. बी. आर. सी. और बी.आर.पी. प्रशिक्षित किए गए।
कैंप में एन.सी.पी.-एस.ई., एन.ई.पी.-2020 का भी प्रशिक्षण दिया गया । मार्गदर्शन गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण का रहा। इंग्लिश बी. आर. पी. शीला ने अंग्रेजी भाषा को सहज और गतिविधियों से सिखाने का प्रशिक्षण दिया। हिंदी, अंग्रेजी और गणित को मजबूत करने के लिए तौर-तरीके सिखाए गए। प्रत्येक प्रतिभागी शिक्षक को एक प्रमाणपत्र और एक मग भेंट किया गया।मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. कांता, नीतू, इंदु, रविंद्र आदि की अहम भूमिका रही।

