किसी लोभ में दिया वोट तो बाद में पछताना पड़ेगा : लठवाल
गोहाना :-21 मई : बरोदा गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने मंगलवार को विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे बिना किसी लोभ अपने विवेक से उसे वोट दें जो प्रत्याशी आप की नजर में सबसे ज्यादा योग्य हो । उन्होंने चेताया कि अगर किसी लालच में मतदान किया, जीतने के बाद वह प्रत्याशी इस आधार पर मनमानी करेगा कि उसने वोट खरीदे हैं। वह जनता का भला नहीं करेगा, केवल अपने स्वयं के घर को भरेगा ।
पवन लठवाल कॉलेज में उन विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे जिन का वोट बना हुआ है। वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि आप 25 मई को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हर एक की विचारधारा दूसरे से पूरी तरह से अलग होती है। ऐसे में इस बात का क्या औचित्य है कि जिसे मेरा परिवार, जाति या संप्रदाय कहेंगे, मैं उसे ही वोट दूंगा । उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ अपनी सोच को बदलने की आवश्यकता है। गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने कहा कि वोट देना केवल एक औपचारिकता भर नहीं है, यह एक पवित्र फर्ज है। किसी को भी किसी के भी कहने से वोट दे देने का भी कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि वोट आप का है, हक आप का है तो उसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करना, हकदार प्रत्याशी को देना भी कर्तव्य है ।