चुनाव आयोग ने बी.एल.ओ. को इस बार उपलब्ध करवाई है अल्फाबेटिक वोटर लिस्ट भी
गोहाना :-20 मई : 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए इस बार बी.एल.ओ. को दोहरी वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाई गई हैं। इनमें से एक लिस्ट फोटो युक्त है तो दूसरी लिस्ट पहली बार तैयार हुई है। यह लिस्ट अल्फाबेटिक है । इस लिस्ट में मतदाताओं के नाम हिंदी वर्णानुक्रम में दिए गए हैं। बरोदा हलके के 223 बी.एल.ओ. में सोमवार को इन लिस्टों का वितरण ए.आर.ओ. और एस.डी.एम. विवेक आर्य के प्रतिनिधि प्रवीण मोर ने किया । दोहरी वोटर लिस्टों के साथ बी.एल.ओ. में घर-घर तक पहुंचाने के लिए वोटर लिस्ट भी बांटी गईं।
एस.डी.एम. के कोर्ट रूम में सोमवार को बरोदा हलके के बी.एल.ओ. की बैठक हुई। ए.आर.ओ. के प्रतिनिधि प्रवीण मोर ने इस बैठक में 50-50 के बैच में बारी-बारी से बी.एल.ओ. को बुलाया | मोर ने बताया कि बी.एल.ओ. की सुविधा के लिए चुनाव विभाग ने इस बार दोहरी वोटर लिस्ट बनवाई हैं । ये वोटर लिस्ट अद्यतन हैं। इन वोटर लिस्टों में 26 अप्रैल तक आवेदन करने वाले मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है। पहली बार हिंदी वर्णानुक्रम में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट बनाई गई है। इस वोटर लिस्ट में हिंदी अल्फाबेट के हिसाब से मतदाताओं के नामों को शामिल किया गया है। इससे बी.एल.ओ. के लिए किसी भी मतदाता की डिटेल सर्च करना आसान होगा ।
प्रवीण मोर ने बरोदा हलके के 1.87 लाख मतदाताओं में बांटने के लिए वोटर स्लिप भी दीं । ये वोटर स्लिप प्रत्येक बी.एल.ओ. को उसके बूथ की दी गईं। वोटर स्लिप को न केवल घर-घर जा कर वितरित करना होगा, अपितु यह कार्य 22 मई की शाम तक पूरा कर लेना होगा ।