Breaking NewsGohanaPoliticsलोकसभा चुनाव

22 मई को सोनीपत की नई अनाज मंडी में कांग्रेस करेगी विशाल रैली, राहुल गांधी होंगे रैली के मुख्य अतिथि

 

अनिल जिंदल, सोनीपत : काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने सोमवार को सोनीपत शहर के दर्जन भर से ज्यादा जन सभाओं और जलपान कार्यकर्मों में हिस्सा लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने अपने जन संपर्क की शुरुआत में बस स्टैंड पर बने आंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और वहां मौजूद लोगों से वोट की अपील की। इसके उपरांत उन्होंने रोहतक रोड पर शिव मंदिर, मिशन चौक से कालूपुर चौक तक डोर टू डोर अभियान चलाकर व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि आज शहर का हर नागरिक भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है और भाजपा को सबक सिखाने के लिए मतदान की तारीख का इंतज़ार कर रहा है। भाजपा सरकार द्वारा लाई गई प्रॉपर्टी आई डी और फैमिली आई डी योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रॉपर्टी आई डी का काम देख रही एजेंसी ने सभी शहरवासियों की प्रॉपर्टी आई डी के तथ्यों का गलत सर्वे किया जिसके कारण सभी शहरवासियों को अपना विवरण ठीक कराने के लिए नगर निगम और अटल सेवा केंद्र के चक्कर काटने पड़े। इसी तरह फैमिली आई डी में दर्ज गलत विवरण के आधार पर गरीब लोगो के पीले राशन कार्ड काटे गए। बड़े बुजुर्गों की पेंशन भी काटी गयी ,जिसको ठीक करने के लिए बड़े बुजुर्गों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़े। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा की प्रदेश में काँग्रेस सरकार का गठन होते ही सभी पोर्टल बंद किये जायेगे। पीपीपी (फैमिली आई डी ) और प्रॉपर्टी आई डी जैसी योजनाओं को हमेशा के लिए बंद किया जायेगा। प्रदेश के सभी बड़े बुजुर्गों को प्रतिमाह 6000 रु बुढ़ापा पेंशन दीं जाएगी। सभी गरीब लोगों को पीले राशन कार्ड बनाकर परिवार के प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह 10 कि ग्रा के हिसाब से अनाज वितरित किया जायेगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि जन संपर्क के दौरान मंडी क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने उनके क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का विषय उनके सामने रखा, जिससे पता चलता है कि सोनीपत शहर में कानून का कोई इक़बाल नहीं है। लेकिन वो सभी व्यापारी भाईओं को आस्वस्त करते है कि कांग्रेस के सत्ता में लौटने के बाद प्रदेश से सभी अपराधियों का सफाया किया जायेगा।

सतपाल ब्रह्मचारी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस बुधवार 22 मई को सोनीपत की नयी अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे।
वो सोनीपत शहरवासियों से अनुरोध करते है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती दें। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मंगलवार को वह गोहाना विधानसभा के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में लगभग दर्जन भर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वोटों की अपील करेंगे।

इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र पंवार ,मेयर निखिल मदान, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, सुरेंद्र छिक्कारा ,प्रेम अत्री ,पार्षद सुरेंद्र नैयर, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद नवीन तंवर,जय कंवार जैन, रवि मेहरा,सुरेश भारद्वाज, पवन गोयल ,सतीश ठाकरान, मनोज रिढ़ाऊ, ललित पंवार ,नीलकंठ मुखीजा, पवन बंसल, पवन गर्ग, हंसराज स्वामी,अनुज जैन, साक्षी भगत,महिला कॉंग्रेस ज़िला प्रधान नीलम बाल्यान,रवि दहिया, रणदीप दहिया, सुमित खंडेलवाल, कमल हसीजा,सीमा शर्मा, प्रोमिला मलिक, कुलदीप देशवाल,राजेश मलिक, कुलदीप वत्स, भले राम जांगड़ा ,बिन्नी भारद्वाज, पूर्व पार्षद राकेश नरवाल, कमला मलिक, कृष्णा चावला, संजय कुमार, सूरज जैन,सौरभ सचदेवा,प्रेम रेलन, सचिन रोहिल्ला, राजेश दहिया, रेखा राणा,ऋतू राज सिवाच, महावीर मलिक, आदि लोग मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button