पूर्व सी. एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना में सोनीपत लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
ब्रह्मचारी को जिता दो, हरियाणा में थारी सरकार बना दूंगा : हुड्डा
गोहाना :-20 मई : तुम सतपाल ब्रह्मचारी को जिता दो, हरियाणा में थारी सरकार मैं बना दूंगा। यह वायदा रविवार की देर रात को पूर्व सी. एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया। वह शहर में सोनीपत लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा तय वक्त से चार घंटे की देरी से पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप का जोश देख कर मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, काम तो हो गया। पूर्व सी.एम. के साथ गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल और खरखौदा हलके के विधायक जयवीर वाल्मीकि भी पहुंचे।
विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि तुम गर्मी में जितना पसीना दिन-रात बहा रहे हो, उसका फल तुम्हें हुड्डा साहब अवश्य देंगे। समय ज्यादा हो जाने से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अत्यन्त छोटा भाषण किया। उन्होंने जनता को कांग्रेस घोषणापत्र से इतर हुए निर्णयों की जानकारी भी दी। पूर्व सी.एम. ने कहा कि एक काम तुम मेरा कर दो, एक काम मैं कर दूंगा। उन्होंने मंच से जनता से पूछा, अगली सरकार किस की चाहते हो, जवाब मिला-कांग्रेस । इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक काम तुम मेरा कर दो, एक काम मैं थारा कर दूंगा। तुम ब्रह्मचारी को जिता दो, मैं हरियाणा में थारी सरकार बनवा दूंगा ।