31 मई तक लू चलने पर डी सी अपने जिलों में स्कूलों में कर सकेंगे अवकाश
गोहाना :-19 मई : विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने रविवार को सभी जिलों के डी.सी. को अधिकार दे दिया कि वे अपने-अपने जिलों में 31 मई तक लू चलने पर किसी एक या अधिक दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकेंगे। प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश इस बार एक जून से 30 जून तक होने हैं। दो दिन पहले 17 मई को प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव किया जा चुका है। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने रविवार को सर्कुलर जारी किया। इस सर्कुलर के अनुसार सभी जिलों के डी.सी. तेज लू चलने पर 31 मई तक कभी भी अपने जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर सकेंगे। स्कूल बंद करने का निर्णय डी.सी. अपने जिले के डी.ई.ओ. और डी.ई.ई.ओ. से विचार-विमर्श कर लेंगे। निदेशालय ने डी.सी. को निर्देश दिए हैं कि वे जब भी अपने जिले में कोई छुट्टी करें, निदेशालय को ई-मेल से उसकी सूचना अवश्य दें।

