उत्तराखंड न्यायिक सेवा में चयन पर प्रिया अग्रवाल का होगा अभिनंदन
गोहाना :-18 मई : अग्रवाल सभा के तत्वावधान में रविवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में उत्तराखंड न्यायिक सेवा में चयन होने पर प्रिया अग्रवाल पुत्री रामप्रसाद सिंगला अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा जरूरतमंद अग्रवाल परिवारों में गेहूं का वितरण भी किया जाएगा।
अग्रवाल सभा लंबे समय से प्रति वर्ष गेहूं के सीजन में अपने समाज के जरूरतमंद परिवारों को सालभर की आवश्यकता का गेहूं उपलब्ध करवाती है। इस के वितरण का कार्यक्रम मई माह के अंत में अग्रवाल सत्संग भवन में ही किया जाता रहा है। इस बार यह आयोजन 19 मई को सुबह 10 बजे होगा।
अग्रवाल सभा के सचिव नवराज जैन के अनुसार गेहूं वितरण समारोह की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सतीश गोयल करेंगे। जैन ने बताया कि इस बार इस समारोह में गोहाना निवासी रामप्रसाद सिंगला की बेटी प्रिया अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन उत्तराखंड न्यायिक सेवा में हुआ है।

