Breaking NewsEducationGohana
जे. एल. एन. स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे आकाश द्वारा एन.डी.ए. क्वालीफाई करने पर किया सम्मानित
गोहाना :-16 मई : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में गुरुवार को एन.डी.ए. को क्वालीफाई करने पर इसी स्कूल के पूर्व छात्र आकाश को सम्मानित किया गया। आकाश की नर्सरी से कक्षा 12 तक की पूरी शिक्षा इसी स्कूल में हुई है। इसी वर्ष उसने कक्षा 12 की परीक्षा मेरिट के साथ उत्तीर्ण की है । सम्मान समारोह का मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। आकाश की मां जे. एल. एन. स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने इसी साल जे.ई.ई. मेंस की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है।

