जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सी .बी.एस.ई. की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के मेधावी बच्चों को आचार्य श्रुतसागर जी ने किया सम्मानित
घर में माता-पिता, स्कूल में शिक्षकों से लें आशीर्वाद : श्रुतसागर जी
गोहाना :-14 मई : आप घर में अपने माता-पिता और स्कूल में शिक्षकों का मान-सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लें। मंगलवार को यह संदेश मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को आचार्य श्रुतसागर जी ने दिया ।
श्रुतसागर जी सी.बी.एस.ई. की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल केवल जरूरत के लिए करना चाहिए। नकल पर आश्रित न रहें, सत्र के प्रारंभ से ही कड़ी मेहनत करते हुए मन लगा कर पढ़ें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू ने की। संचालन प्रिंसिपल के.एल. दुरेजा ने किया । कक्षा 10 की टॉपर दिव्यंका और कक्षा 12 के टॉपर नमन को पदम सिंह जैन अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। दोनों बच्चों को ट्रॉफी के साथ कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया।
स्कूल में कक्षा 12 की परीक्षा में द्वितीय रिया और में तृतीय रहे रितिक, कक्षा 10 में द्वितीय महक और तृतीय राधिका समेत उन सब बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सी.बी.एस.ई. की वार्षिक परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

