गोहाना के गीता विद्या मंदिर के दीपांशु सोनीपत जिले तो खुशी गोहाना उपमंडल में प्रथम
गोहाना :-14 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के दीपांशु जहां सी.बी.एस.ई. की कक्षा 10 की परीक्षा में सोनीपत जिले में प्रथम स्थान पर रहे, वहीं कक्षा 12 की परीक्षा में इसी स्कूल की खुशी कक्षा 12 में विज्ञान संकाय की परीक्षा में गोहाना उपमंडल में प्रथम स्थान पर रही। मंगलवार को यह दावा स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने किया। उन्होंने दोनों मेधावी बच्चों को सम्मानित किया ।
दीपांशु यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। उसने कक्षा 10 की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दीपांशु के पिता नरेश कुमार एकाउंटेंट और मां कविता होममेकर हैं। दीपांशु का कहना है कि उसने प्रारंभ से ही छोटी-छोटी गलतियां सुधारते हुए दिनचर्या बना कर पढ़ाई की।
खुशी ने कक्षा 12 में विज्ञान संकाय में 96.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वह गोहाना उपमंडल की टॉपर बनी । उसके पिता राजेश कुमार ठेकेदार और मां मंजू गृहिणी हैं।

