जवाहरलाल नेहरू स्कूल की छात्रा निशा ने 98.8% अंक लेकर प्राप्त किया प्रथम स्थान
गोहाना :-12 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक के साथ निशा पुत्री उमेश प्रथम स्थान पर रही। 98.2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से प्रिया पुत्री दिनेश और मोनिका पुत्री जयभगवान द्वितीय स्थान पर रहीं। तृतीय स्थान पर 97.6 प्रतिशत अंक के साथ आयुष पुत्र राजेश तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के 133 में से 77 बच्चों ने अपना नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज करवाया।
प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा के अनुसार 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 77 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत और 93 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी, साइंस, सोशल स्टडीज, और शारीरिक शिक्षा विषयों में 20 बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने मेरिट प्राप्त करने वाले सब बच्चों को बधाई दी। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने भी उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं ।
स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा ने दावा किया कि इससे
पहले शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 के परिणाम में 109 बच्चों
ने मेरिट प्राप्त की थी ।

