एस.सी.ई.आर.टी. के निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
अब शिक्षा अध्यापक नहीं, छात्र केंद्रित : सुनील बजाज
गोहाना :-10 मई : गुरुग्राम की एस.सी.ई.आर.टी. के निदेशक सुनील बजाज ने शुक्रवार को कहा कि अब शिक्षा अध्यापक केंद्रित नहीं, छात्र केंद्रित है। इस लिए पढ़ाते समय बच्चों में जिज्ञासा और रूचि जागृत करें ।
सुनील बजाज कथूरा शैक्षणिक खंड में एफ.एल.एन. की दूसरे फेज की चार दिन की ट्रेनिंग के अंतिम दिन औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। कैंप की अध्यक्षता बी. ई. ओ. जितेद्र गौड़ ने की। मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार और मनोज कुंडू ने प्राथमिक शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता ढांचे की ट्रेनिंग दी।
निदेशक बजाज ने पहेलियों के माध्यम से बच्चों को सिखाने पर बल दिया। उन्होंने सृजनात्मक पहलू पर बल दिया। उन्होंने प्रभावी अध्यापन के लिए उपयोगी टिप्स दिए ।
एस.सी.ई.आर.टी. के निदेशक सुनील बजाज ने प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बी.आर.पी. सपना, संदीप, संगीता, राम मेहर आदि भी उपस्थित रहे।

