Breaking NewsGohanaPoliticsलोकसभा चुनाव

गोहाना में बलि ब्राह्मणान गांव में सी. एम. ने संबोधित की बरोदा हलके की विजय संकल्प रैली

बहुमत के लिए चाहिएं 272 सीटें, इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ कांग्रेस कैसे बनाएगी सरकार : सैनी

गोहाना :-7 मई : मंगलवार को सी. एम. नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस से पूछा कि वह लोकसभा चुनाव में सरकार बनने का दम भर भी कैसे रही है । बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिएं जबकि वह कुल 272 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सैनी ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस की राम-नाम सत्य हो जाएगी ।

उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा । उनके अनुसार सब की अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग है। गठबंधन के दलों का मकसद केवल परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाना है।

सी.एम. नायब सिंह सैनी बलि ब्राह्मणान गांव में बरोदा हलके की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे । यह रैली बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी और ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त की कुश्ती अकादमी में हुई । सी.एम. सैनी ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपना मित्र बताया, वहीं जोड़ा कि वह सोना किस काम का जो कान को ही काट खाए । उनके अनुसार ब्रह्मचारी हरिद्वार से भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं।

प्रदेश के सी.एम. ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। उन्होंने हर परिवार को एक लाख हर साल देने के वायदे का उपहास उड़ाया ।

सैनी ने कटाक्ष किया कि कम से कम कैलकुलेशन तो ठीक कर लेता, इतना तो भारत का कुल बजट ही है। एक झटके में गरीबी खत्म करने के राहुल के वायदे के बारे में पूछा कि उसके पास कौन-सा अलादीन का चिराग है जो एक मिनट में गरीबी मिट जाएगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि राजस्थान के 4 हजार किसान राहुल गांधी के एक चुनावी वायदे के पूरा न होने से आत्महत्या कर चुके हैं। पिछले से पिछले विधानसभा चुनाव, जिसमें कांग्रेस जीती थी, से पहले राहुल गांधी चुनाव प्रचार करते हुए दस तक गिनती गिनते थे कि सरकार बनने के दस दिन के भीतर सब किसानों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा किया नहीं। उन्होंने पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथो लिया । सी.एम. ने कहा कि न यह पता कि कांग्रेस का विजन क्या है, न ही यह पता है कि नेतृत्व कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का कमाल है कि पहले दुनिया बोलती थी, हम सुनते थे। अब हम बोलते हैं, दुनिया सुनती है। सी.एम. नायब सिंह सैनी ने जनता को पेशकश की कि कोई भी काम हो, डायरेक्ट मुझ से आ कर मिलो। आप के काम करना मेरा फर्ज है।

उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि जो हमारे वर्करों को चक्कर कटवाएगा, उस को चक्कर काटने पड़ जाएंगे । जब नायब सिंह सैनी मंचासीन थे, उसी समय उनके मोबाइल फोन पर राजस्थान के सी.एम. भजन लाल शर्मा की कॉल आई। सैनी ने बताया कि शर्मा ने जनता को राम-राम दी और चुनाव प्रचार के लिए जल्दी हरियाणा में आने की हामी भरी।

इस अवसर पर सोनीपत संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी के मोहन लाल बड़ौली के साथ राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा, मंत्री जे.पी. दलाल और महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और कविता जैन, बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी योगेश्वर दत्त, भाजपा के प्रदेश मंत्री पं. उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा और जिला प्रभारी सतीश नांदल आदि भी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button