कथूरा खंड के 33 शिक्षकों की एफ.एल.एन. ट्रेनिंग प्रारंभ
गोहाना :- 6 मई : कथूरा शैक्षणिक खंड के 33 शिक्षकों की चार दिन की स्पेशल एफ.एल.एन. ट्रेनिंग का सोमवार को शुभारंभ हो गया। इस ट्रेनिंग कैंप में शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को अच्छा ज्ञान देने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एफ.एन.एल. की दूसरे फेस की ट्रेनिंग दी जा रही है। कैंप का मार्गदर्शन बी.ई.ओ. जितेंद्र गौड़ और बी.आर.सी. राजेंद्र सांगवान कर रहे हैं ।
पहले दिन मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार और मनोज कुंडू पहुंचे। उन्होंने शिविर के प्रतिभागी 33 शिक्षकों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बुनियादी साक्षरता ढांचे की ट्रेनिंग प्रदान की।
बी.ई.ओ. जीतेंद्र गौड़ ने कहा कि दूसरे फेस के इस ट्रेनिंग कैंप में प्राथमिक अध्यापक बुनियादी शिक्षा ढांचे की बारीकियों को गहनता से समझेंगे।
प्रशिक्षु शिक्षकों को बच्चों को खेल-खेल में अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर बी.आर.पी. सपना, संदीप, संगीता आदि भी मौजूद रहे ।

