Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के चौ. देवीलाल स्टेडियम के निकट स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोहाना :-5 मई : शहर में चौ. देवीलाल स्टेडियम के निकट स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में मेरिट प्राप्त की। स्कूल में तीनों संकायों के टॉपर बच्चों सहित मेरिट लिस्ट में आए सब बच्चों को सम्मानित किया गया ।
स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र दहिया के अनुसार मानविकी संकाय में 95 प्रतिशत अंक के साथ शिवम, विज्ञान संकाय में 89 प्रतिशत अंक के साथ हनी और वाणिज्य संकाय में 85 प्रतिशत अंक के साथ साहिल ने स्कूल में टॉप किया। 14 छात्रों के अंक 80 प्रतिशत और 12 छात्रों के अंक 75 प्रतिशत से अधिक रहे। 79 बच्चों ने प्रथम श्रेणी के 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल दहिया ने उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ।

