गोहाना के गीता विद्या मंदिर में महिला सी. ए. पारुल गुप्ता और कविता धींगड़ा ने छात्राओं को वाणिज्य के करियर ऑप्शंस की दी जानकारी
गोहाना :-5 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में महिला सी. ए. पारुल गुप्ता कविता धींगड़ा ने कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को वाणिज्य के करियर ऑप्शंस की जानकारी दी । करियर काउंसलिंग के स्पेशल सत्र में छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए उनके संदेह भी क्लियर किए गए।
सत्र की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। संयोजन करने वाले शिक्षक वेद प्रकाश, दिलजीत, सोनिया, सोनू और मनु दूहन रहे। सी.ए. पारुल गुप्ता और कविता धींगड़ा ने कॉमर्स का बेस्ट करियर सी. ए. को बताया । उन्होंने बच्चों को विस्तार से बताया कि वे किस प्रकार से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सी.ए. के कौन-कौन से लेवल हैं तथा इस कोर्स को करने में
किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
दोनों महिला सी.ए. ने कहा कि हालांकि सी. ए. को एक कठिन कोर्स समझा जाता है, लेकिन अगर जज्बा और जुनून हो तो सी.ए. भी बड़ी आसानी से बना जा सकता है।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है। परिश्रम जितना दृढ़ होगा, सफलता उतनी ही सरल होगी।

